MP Board Class 10th & 12th Admit Card Download - MP Board 10th-12th Exam 2024 के प्रवेश पत्र जारी, एम.पी. बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र यहॉं से डाउनलोड करें –
MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कीजिए.
Admit Card - MP Board Class 10th & 12th
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE) द्वारा Board Exam 2024 के प्रवेश पत्र जारी किया गया हैा माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश MPBSE द्वारा प्रति वर्ष प्रवेश पत्र प्रिंट कराकर जिले की समन्वयक संस्था के माध्यम से प्रेषित किये जाते थे, इस वर्ष २०२४ हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किये गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर अपलोड किये गए हैं, जहॉ से डाउनलोड किया जा सकेगा।
MP Board Class 10th & 12th Admit Card कैसे Download करें
MP Board मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2024 : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वी मुख्य परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक आगे दी जा रही है। 10th / 12th Admit Card Download करने के लिए बोर्ड परीक्षा आवेदन क्रमांक (Board Exam Application Number / Roll Number) दर्ज करना होगा। कक्षा 10 वी / 12 वी के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –
परीक्षा आवेदन क्रमांक ज्ञात नहीं होने पर प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
MP Board Class 10th & 12th Application Number - यदि आपको परीक्षा आवेदन क्रमांक भूल गये, खो गया या पता नहीं है, तो घबराने जैसी कोई बात नहीं, आप अपने स्कूल से आवेदन क्रमांक की जानकारी ले सकते हैं, स्कूल द्वारा Exam Form के प्रिंट आउट अथवा स्कूल द्वारा mponline वेबसाइट पर लॉग इन कर MPBSE NOMINAL CHECKLIST डाउनलोड कर आपको Application Number की जानकारी दी जाएगी।
Declaration Form अपलोड नहीं करने वाली संस्थाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होंगे - MPBSE प्रवेश नीति 2023-24 के अनुसार इस वर्ष सभी संस्थाओं को ऑनलाइन नामांकन / परीक्षा आवेदन में त्रुटि पूर्ति सम्बन्धी घोषणा पत्र (Declaration Form) मण्डल की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर अपलोड किया जाना अनिवार्य किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार जिन संस्थाओं द्वारा त्रुटिपूर्ति सम्बन्धी घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं किया गया है, उन संस्थाओं के प्रवेश पत्र घोषणा पत्र Online जमा करने के पश्चात ही जारी हो सकेंगे।
QR Code on MP Board Admit Card : माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा सत्र 2023-24 में सम्मिलित हो रहे छात्रों को जारी किये गये प्रवेश पत्र में क्यू.आर. कोड प्रिंट किया गया है। इस क्यू.आर. कोड के माध्यम से फर्जी छात्रों की पहचान की जा सकेगी। प्रवेश पत्र पर मुद्रित क्यू.आर. कोड को स्केन करने के लिये http://122.170.13.122/fileserver/download/mpbseacr.apk से MPBSEAdmitCard Reader एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के माध्यम से किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र पर प्रिंट फोटो व अन्य विवरण की ऑनलाईन पुष्टि की जा सकेगी । इस हेतु संदेह की स्थिति में किसी छात्र के चेहरे का फोटो उक्त एप के माध्यम से लेना होगा तथा इसके पश्चात् एप के माध्यम से ही परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर मुद्रित क्यू.आर. कोड को स्केन करना होगा। क्यू.आर. कोड स्केन करते ही छात्र के फोटो एवं उसके मण्डल डाटा बेस में उपलब्ध फोटो का मिलान होने की स्थिति में मोबाईल की स्क्रीन पर "verified" प्रदर्शित होगा, मिलान नहीं होने की स्थिति में "verification failed" प्रदर्शित होगा। छात्र के प्रवेश पत्र पर मुद्रित क्यू.आर. कोड को स्केन करने पर मण्डल में उपलब्ध अभिलेख के अनुसार छात्र का विवरण प्रदर्शित होगा जिसका मिलान छात्र के प्रवेश पत्र पर अंकित विवरण से किया जा सकता है।
मण्डल परीक्षाओं में परीक्षा अवधि के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अतः संदिग्ध छात्रों को परीक्षा समाप्ति के 30 मिनट पश्चात् केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष क्यू.आर. कोड स्केन कर संदिग्ध परीक्षार्थियों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही कर सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में किसी भी स्तर पर नियुक्त किए गए उड़नदस्ते में पदस्थ अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा भी उक्त एप का उपयोग कर संदिग्ध छात्रों की पहचान परीक्षा अवधि के दौरान की जा सकेगी।
स्कूल द्वारा Class 10th & 12th के Admit Card एक साथ Download कैसे किया जा सकता है –
(नोट – माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा Bulk
Admit Card Download Link उपलब्ध होने पर एक साथ
प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा, किन्तु
वर्तमान तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल MPBSE द्वारा वर्ष 2024 के एिल बल्क admit कार्ड डाउनलोड
की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। )
यदि आप अपनी शाला के कक्षा 10 वी / कक्षा 12 वी के सभी छात्रों के प्रवेश पत्र एक साथ डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब यह सुविधा माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल MPBSE द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, जिससे कि स्कूल प्रबंधन द्वारा अपनी शाला के छात्रों के प्रवेश पत्र एक साथ डाउनलोड कर सकेंगे। यह सुविधा केवल School Login पर ही उपलब्ध होगी। Admit Card थोक (Bulk) में Download करने के लिए लिंक आगे दी जा रही है, जिससे शाला के कक्षा 10 वी / कक्षा 12 वी के समस्त छात्रों के एडमिट कार्ड एक साथ डाउनलोड हो सकेंगे। लिंक पर क्लिक करने के बाद School Code माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रदत्त पासवर्ड से लॉग इन करना है।
स्कूल लॉग इन के बाद आपको डेशबोर्ड पर ‘मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2024 (थोक प्रिंट)’ आप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद कक्षा (10 वी / 12 वी / 12 वी व्यावसायिक) तथा Regular / Private सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार कक्षा के सभी छात्रों के प्रवेश पत्र शो होंगे, जिन्हें आप Print बटन पर क्लिक कर प्रिंट ले सकते है या पीडीएफ में save कर सकते हैं।
10th & 12th Admit Card Download in bulk
0 टिप्पणियाँ