Rajasthan Chiranjeevi Yojana 2023: राजस्थान चिरंजीवी योजना (स्वास्थ्य बीमा) क्या है, कैसे आवेदन करें
Overview of Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्येश्य
1. पात्र परिवारो का स्वास्थ्य पर होने वाला व्यय (Out of pocket Expenditure) कम करना।2. पात्र परिवारो का राजकीय अस्पतालो के साथ-साथ योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालयो के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एवं विषेशज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना।
3. राज्य के पात्र परिवारो को योजना में वर्णित पैकेज से संबंधित बीमारियो का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाना।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु पात्रता
योजनार्न्तगत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणियों में विभक्त किया गया है-1. निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।
2. रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ किसके लिए है?
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना |
- राजस्थान के स्थायी निवासी।
- बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक।
- जन आधार कार्ड धारक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कार्ड धारक, COVID-19 अनुग्रह सूची वाले परिवार और अनुबंधित और सीमांत किसान शामिल हो सकते हैं।
- आय 8 लाख रुपये से कम आय वाले ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए योग्य हैं और फ्री में इलाज होगा।
- प्रदेश के ऐसे परिवार जो सरकारी कर्मचारी या पेंशनर नहीं हैं अर्थात मेडिकल अटेंडेंस नियमों के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं, वे निर्धारित 850 रुपये का प्रीमियम का भुगतान कर योजना में शामिल हो सकते हैं।
- इस योजना की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। इस योजना के तहत पूर्व में पांच लाख रुपये तक का कैशलैस इलाज किया जाता था, बाद में बढ़ाकर इसके अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का इलाज कर दिया गया। वर्ष 2023 में राजस्थान सरकार ने बीमा की यह रकम बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करके परिवारों को कवर किया जा सकता है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन कर किया जा सकेगा -स्टेप 1: Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले एसएसओ आईडी बनवानी होगी। इसके लिए आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्टेप 3: यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid। आप अपनी पात्रता जांच ले उसी के अनूरूप दोनो में से एक विकल्प का चयन कर लें।
स्टेप 4: Free कैटेगरी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद आप अपने जनआधार नंबर या फिर जनआधार पंजीयन रसीद नंबर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
स्टेप 6: परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे, जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड में दर्ज कराए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आपको अपना डिटेल दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर पाएंगे।
स्टेप 7: Paid कैटेगरी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर ले जाएगा, जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट ले पाएंगे।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
1. जनआधार कार्ड/ जनआधार कार्ड नम्बर/जनआधार कार्ड की पंजीयन रसीद का नम्बर2. आधार कार्ड नम्बर होना आवश्यक है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana की लिस्ट में अपना नाम यानी रजिस्ट्रेशन की स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंःस्टेप 1: सबसे पहले आपको Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर ‘रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें’ के अंतर्गत अपना जनाधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 3: अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद संबंधित जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
- राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के अंतर्गत कई गंभीर बीमरियों का इलाज किया जाता है। जिनमें कोविड 19, ब्लैक फंगस, हार्ट सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी, पैरालाइसिस, कैंसर जैसी बीमारियां शामिल हैं।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को 25 लाख रुपये तक की निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है।
- लाभार्थी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं और वार्षिक आधार पर प्रति परिवार 850 रुपये का मामूली प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
- यह योजना अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के पंद्रह दिन बाद तक के चिकित्सा खर्चों को भी कवर करती है।
- इस योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।
- यह राजस्थान राज्य सरकार की योजना है, जो आवेदकों को अस्पतालों से कैशलेस उपचार प्रदान करती है।
- बीमा में लगभग 1576 चिकित्सा परीक्षण और विभिन्न बीमारियों के अधिकांश प्रकार के इलाज शामिल हैं। जिन व्यक्तियों ने आवेदन किया है, उन्हें लाभार्थी सूची पर अपडेट प्राप्त करने के लिए स्टेटस पर नजर रखनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ