CM RISE Digital Training कोर्स 'प्रिंट समृद्ध वातावरण' एवं 'कक्षा में बच्चों की सक्रियता' की सम्पूर्ण जानकारी एवं लिंक
कक्षा 4 से 8 के शिक्षकों के लिए अनिवार्य कोर्स - प्रिंट समृद्ध वातावरण कोर्स 28 जुलाई से पुनः शुरू,
सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम – शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा DIKSHA ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के अम्ध्यम से एक नई कोर्स श्रृंखला तैयार की जा रही है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत इस डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला में कुल 2 कोर्स हैं.
DIKSHA CM RISE Digital Training Course
सी.एम.राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं" डिजिटल कोर्स श्रृंखला के कोर्स 1 और 2 को पुनः प्रारंभ करने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश क्रमांक/राशिके। /शि.प्रशि./2023/1774, भोपाल, दिनांक 14/07/2023 इस प्रकार है –
पूर्व में सी एम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत "प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं" डिजिटल कोर्स श्रृंखला के निम्नलिखित दो कोर्स वर्ष 2022-23 में प्रारम्भ किए थे।
कोर्स 1: "प्रिंट समृद्ध वातावरण"
कोर्स 2: “कक्षा में बच्चों की सक्रियता"
यह कोर्स शाला में प्रिंट समृद्ध वातावरण का निर्माण करने एवं कक्षा में बच्चों की सक्रियता बढ़ाने सम्बन्धी तकनीकों पर आधारित हैं। नए शैक्षणिक सत्र के आरम्भ के साथ ये दोनों कोर्स अकादमिक सत्र को प्रभावी रूप से प्रारंभ करने में शिक्षकों की सहायता करेंगे।
ये कोर्स दीक्षा पोर्टल पर सभी शिक्षकों के लिए भविष्य में उपलब्ध हों इसलिए यह दोनों कोर्स बिना किसी अंतिम तिथि के साथ लांच किये जाएँगे। ये उन सभी शिक्षकों के लिए भी एक अवसर है, जिन्हें पूर्व में कोर्स संचालन के दौरान कोर्स पूर्ण करने में तकनीकि चुनौतियां आयीं थीं।
कोर्से सम्बन्धी अन्य प्रमुख बिंदु-
• यह कोर्स श्रृंखला कक्षा 4 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं शिक्षक प्रशिक्षण से संबन्धित समस्त एसआरजी, डीआरजी, केआरपी के लिए हैं।
• इस श्रृंखला में लॉग इन कर कोर्स पूर्ण करने पर SSO से सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया हैं।
• प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार करें।
• यह प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक लेकर जाएँ।
श्रृंखला का पहला एवं दूसरा कोर्स दिनांक 28 जुलाई, 2023 से DIKSHA App एवं DIKSHA Portal पर प्रारंभ किया जाएगा।
प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं कोर्स
कोर्स 1 - प्रिन्ट समृद्ध वातावरण Link - CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश कोर्स की लिंक नीचे दी जा रही है, आप लिंक पर क्लिक कर कोर्स तक पहुँच सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App का चयन कीजिए।
कोर्स 1 - प्रिन्ट समृद्ध वातावरण पर जाने के लिए यहाँ क्लिककीजिए।
कोर्स 2 - "कक्षा में बच्चों की सक्रियता" Link - CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश कोर्स की लिंक नीचे दी जा रही है, आप लिंक पर क्लिक कर कोर्स तक पहुँच सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App का चयन कीजिए।
कोर्स 2 - "कक्षा में बच्चों की सक्रियता" के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत इस डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के विषय में अधिक जानकारी और कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर EmployeeGuide द्वारा Update दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ