DMCA.com Protection Status Tribal Teachers Transfer Policy 2023 - जनजातिय कार्य विभाग स्‍थानांतरण पॉलिशी 2023

Tribal Teachers Transfer Policy 2023 - जनजातिय कार्य विभाग स्‍थानांतरण पॉलिशी 2023

Tribal Teachers Transfer Policy 2023 - जनजातिय कार्य विभाग स्‍थानांतरण पॉलिशी 2023


नमस्‍कार शिक्षक साथियों म.प्र. शासन की स्थानांतरण नीति वर्ष 2023 के तहत जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भी वर्ष 2023 में स्थानांतरण किये जाने के लिए स्थानांतरण नीति जारी की गई है, जिसके अंतर्गत दिनांक 15 से 30 जून 2023 तक जिलों के अन्दर स्थानांतरण किये जाने है, जिस हेतु जिले के अन्दर स्थानांतरण आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाने के उद्देश्य मे MPSEDC द्वारा तैयार किये गए HRMS पोर्टल (लिंक https://hrms.mp.gov.in) पर स्थानांतरण मोड्युल तैयार किया गया है HRMS पोर्टल अंतर्गत तैयार किये गए "स्थानांतरण मोड्युल में निम्नानुसार features उपलब्ध कराये गये है:-

1. आवेदक द्वारा उनके "Treasury employee ID" के माध्यम से https://hrms.mp.gov.in/ पोर्टल पर employee self Registration (onetime) की सुविधा प्रदाय की गयी है जिसमें उक्त आवेदक की Treasury system में दर्ज जानकारी को realtime इंटीग्रेशन से प्राप्त किया जायेगा एवं अन्य आवश्यक जानकारी जैसे प्रथम नियुक्ति एवं वर्तमान नियुक्ति पदस्थ कार्यालय, मोबाइल, ईमेल आदि को दर्ज किया जाकर employee रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा ।

2. रजिस्ट्रेशन उपरान्त आवेदक को उनके दर्ज मोबाइल नंबर पर लॉग इन आईडी पासवर्ड SMS के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा ।

3. लॉग इन उपरान्त आवेदक "स्थानांतरण आवेदन" का चयन कर आवेदन से सम्बंधित जानकारी जैसे जिले अंतर्गत संचालित संस्थायों का चयन एवं वरीयता, स्थानांतरण का कारण एवं इससे सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन को ऑनलाइन ही सबमिट किया जा सकेगा ।

4. सफलतापूर्वक दर्ज किये गये आवेदन की जानकारी ( आवेदन नंबर) को आवेदक के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा एवं आवेदन रसीद डाउनलोड करने की सुविधा पोर्टल पर आवेदक के लॉग इन पर उपलब्ध होगी ।

5. HRMS पोर्टल (लिंक- https://hrms.mp.gov.in) पर जिला अधिकारी के लॉग इन पर उनके जिले अंतर्गत प्राप्त ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन वेरिफिकेशन एवं आगामी कार्यवाही हेतु उपलब्ध किये जायेंगे ।

6. जिला अधिकारी के लॉग इन पर जिले अंतर्गत वर्तमान रिक्तियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड किये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

7. स्थानांतरण आवेदन उक्त पोर्टल पर दिनांक 23.6.2023 से दिनांक 28.6.2023 तक प्राप्त किये जायेंगे और दिनांक 30.6.2023 तक स्थानांतरण आदेश जारी किये जायें।

8. स्थानांतरण हेतु ऑफलाईन स्वीकार नहीं किये जायें। जो आवेदन पूर्व में ऑफलाईन प्राप्त हो गये हैं उन्हें भी ऑनलाईन किया जाये। 9. जिले से जो स्थानांतरण आदेश जारी किये जायेंगे उन्हें इसी पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ