Effective learning processes. Course 2 Activity of children in the class. CM Rise Digital Teaching Training, Madhya Pradesh
प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं । कोर्स 2 । कक्षा में बच्चों की सक्रियता । CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश
सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम – शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा DIKSHA एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में नयी कोर्स श्रृंखला तैयार की गयी है। CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स की इस श्रृंखला में कुल 5 कोर्स हैं। डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला में कोर्स 1 प्रिन्ट समृद्ध वातावरण पूर्ण हो चुका है, इस कोर्स को पूर्ण करने के लिए 15 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया था। श्रृंखला के अगले क्रम में कोर्स 2: प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं । कोर्स 2 । कक्षा में बच्चों की सक्रियता । सीएम राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश जारी किया गया है, यह कोर्स 30 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुका है, इस कोर्स में नामांकन करने तथा कोर्स को पूर्ण करने के लिए अंतिम दिनॉक 10 मार्च 2023 है।
डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स की इस श्रृंखला के दूसरे कोर्स "प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं। कक्षा में बच्चों की सक्रियता ।" की लिंक उपलब्ध हो गई है, कोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों के लिए कोर्स - यह कोर्स कक्ष 1-12 तक के सभी शिक्षकों व अधिकारियों के लिए है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षा एवं शाला के छात्र एवं छात्राओं की अकादमिक तथा समग्र विकास के लिए आवश्यक वातावरण के अनुकूल अध्यापन कार्य करने में सक्षम होंगे।
Digital Training Course Series :
Effective Learning Processes
डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला : प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं
प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं डिजिटल
प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला के अंतर्गत निम्न 05
कोर्स हैं -
कोर्स 1 : 'प्रिन्ट समृद्ध वातावरण'
कोर्स 2: "प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं । कक्षा में बच्चों की सक्रियता ।"
कोर्स 3: प्रभावी पाठ योजनाएँ एवं उनका क्रियान्वयन - भाग 2
कोर्स 4: सक्रिय कक्षाकक्ष: सवालों से सीख तक
कोर्स 5: सकारात्मक कक्षा प्रबंधन
कोर्स में नामांकन करने एवं कोर्स पूर्ण करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें । लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App का चयन करें।
CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत इस डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के विषय में अधिक जानकारी और शेष कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर EmployeeGuid पर Update दी जाएगी।
आपने EmployeeGuid पर लेख पढे, यदि आपको जानकारी उपयोगी लगी तो कृपया अन्य लोगों तक शेयर करें, जानकारी में कोई संसय अथवा कोई सुझाव हो तो कमेंट करके अवश्य बतायें।
शासकीय सेवकों को मिलने वाले समस्त प्रकार के अवकाश, अवकाश पात्रता एवं इसकी शर्तें
0 टिप्पणियाँ