सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम – शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा DIKSHA एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में नयी कोर्स श्रृंखला तैयार की गयी है। CM राइज़ डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश अंतर्गत डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स की इस श्रृंखला में कुल 5 कोर्स हैं।
कोर्स की इस श्रृंखला में
पहला कोर्स है - 'प्रिन्ट समृद्ध वातावरण' जिसे 30 नवम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना आवश्यक
है। शिक्षक साथियों पहले कोर्स को आप पूरी सावधानी से पूर्ण करें एवं पूरी सावधानी
के साथ ही प्रश्नोत्तरी को हल करें। आपकी सुविधा की दृष्टि से हम यहॉ पहले कोर्स
के प्रश्नो के उत्तर दे रहे हैं, जिससे कि आपको कोर्स पूर्ण करने में किसी प्रकार
की असुविधा न हो एवं प्रश्न के उत्तर गलत न हों।
'प्रिन्ट समृद्ध वातावरण' प्रश्नोत्तरी
प्रश्न : अमर सर के पास इस साल दसवीं के बच्चों की बोर्ड
परीक्षा में अच्छे अंक लाने की जिम्मेदारी है। इसीलिए उन्होंने कक्षा के सारे
डिस्प्ले और चार्ट हटा दिए है ताकि बच्चे इनसे विचलित ना हों और पढ़ाई पे ध्यान
लगाएँ। क्या आप अमर सर के फैसले से सहमत?
उत्तर
:
सहमत
असहमत
प्रश्न
: आप
कक्षा में भाषा ज्ञान के शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए क्या क्या कर सकते हैं? आप नीचे दिए गए विकल्पों में से एक से
अधिक विकल्प चुन सकते हैं।
क.
बच्चों के कक्षा में एंट्री पर एक थीम का डिस्प्ले लगा कर।
ख. बच्चे
द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा वाले शब्द को सिखाई गई भाषा शब्द के साथ वस्तुओं को लेबल करके।
ग. नए
शब्दों के चार्ट्स लगा कर
घ. पाठ्य
पुस्तक के चैप्टर की फोटो कॉपी को हर कोने में लगा कर।
उत्तर
:
(ख, घ )
(ख, ग, घ )
(ख, ग )
(क, ख, घ )
प्रश्न : आपकी कक्षा में कुछ बातें बार-बार आपके
सामने आ रही हैं जैसे कुछ बच्चों की भागीदारी कम होना, बच्चों का - आपस में झगड़े होना आदि ऐसी
परिस्थिति में आप किस तरह के डिस्प्ले / प्रिन्ट का सहयोग ले सकते हैं? आप एक से अधिक विकल्प चुन सकते हैं।
क.
प्रवेश चार्ट लगा कर |
ख.
साथ में मिलकर कक्षा के मूल्य बोर्ड बनाएंगे और उसको समय समय पर इस्तेमाल करेंगे।
ग.
समय सारिणी लगा कर
घ.
एक व्यवहार ट्रैकर बनाएंगे।
उत्तर :
(क, ख, घ )
(ख, घ )
(ख, ग )
(ख, ग, घ )
प्रश्न
: स्कूल लीडर और शिक्षक, बच्चों के लिए स्कूल में खुशनुमा माहौल
किस प्रकार का डिसले लगाकर बना सकते हैं जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और वह रोज़
स्कूल आएँ? (एक से अधिक विकल्प चुन सकते हैं)
क) दिशा
निर्देश चिन्ह लगा कर।
ख) स्कूल
के पहले कॉरिडोर में बच्चों के लिए वेलकम बॉर्ड लगा कर।
ग) कक्षा
में आने से पहले शिक्षक प्रवेश रूटीन का इस्तेमाल कर के।
घ) नॉर्मस
(नियमों) का डिस्प्ले लगा कर।
उत्तर
:
(घ,
क)
(क, ख, घ )
(ख, ग, घ )
(ख, ग )
प्रश्न : स्कूल को डिसप्ले
समृद्ध बनाने का क्या महत्व है? कोई एक विकल्प चुनें।
उत्तर :
अभिभावकों ओर अतिथियों को स्कूल अच्छा दिखाने के काम आते हैं।
यह स्कूल को रंगीन करने और सजाने के काम आते हैं।
बच्चों के स्कूल एवं कक्षा से जुड़ाव और शिक्षण कार्य में मदद करते हैं।
इससे हम हर दीवार को पूरी तरह से भर सकते हैं।
प्रश्न : मीता जी ने देखा कि
उनकी कक्षा में विद्यार्थी मिलकर काम करने से कतराते हैं जिसकी वजह से ग्रुप
वर्क करवाने में दिक्कत आ रही है। आप उनके लिए ऐसा क्या हल लेकर आएंगे
जिससे उनके आपसी रिश्ते मजबूत बनें? आप एक से अधिक विकल्प
चुन सकते हैं।
क) कक्षा का विजन मिशन बॉर्ड जो उन्हें सामूहिकता का एहसास दिलाए।
ख) आभार बोर्ड जिससे वो एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करना सीखें और
करुणा का भाव बनाए।
ग) बच्चों के कार्य का बोर्ड जिससे उनके काम को पहचान मिले।
घ) व्यवहार टैकर - जिससे अच्छे आचरणों की
प्रशंसा की जा सके।
उत्तर :
(ग, घ, क )
(क, ख,
घ)
(ग,
ख )
(क,
ख )
प्रश्न : लता जी का प्लान है
कि प्रिन्ट एवं डिस्प्ले समृद्ध वातावरण बनाने के लिए वो स्कूल कॉरिडोर में बड़े
बड़े जानवरों और वृक्षों के चित्र पेंट करवाएंगी। जिससे पूरा विद्यालय रंगीन हो
जाए और यह चित्र सदा के लिए टिके।'
आप तता जी की इस प्रिन्ट रिच योजना से सहमत हैं?
कोई एक विकल्प चुनें?
उत्तर :
सहमत
असहमत
प्रश्न : स्कूल में बच्चों के
काम के बोर्ड किस प्रकार उपयोगी होते हैं? (एक से अधिक विकल्प
सही हो सकते हैं)
क) बच्चे एक दूसरे के काम को देख कर प्रोत्साहित होते हैं और अपने काम के
लगने से गर्व महसूस करते हैं।
ख) बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पनप सकती है।
ग) शिक्षक अपने शिक्षण को बेहतर बना सकते हैं।
(घ) बच्चे जान पाते हैं कि उन्हें कब कौनसा कार्य करना है।
उत्तर :
(क,
ख )
(ग,
घ )
(क,
ख, घ)
(ग, क )
प्रश्न : दिशा निर्देश चिन्हों
की स्कूल में क्या उपयोगिता होती है ( एक से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं )
(क) विद्यार्थियों को अपेक्षित आचरण दिखाते हैं।
ख) शिक्षण को बढ़ावा देते हैं।
ग) स्कूल को व्यवस्थित रखते हैं।
घ ) नए विद्यार्थी, अभिभावक और अतिथि
बिना समय व्यर्थ किए सही जगह पहुँच सकते हैं।
उत्तर
:
(ग, क )
(क,
ख )
(क,
ख, घ )
(ग,
घ )
प्रश्न : कक्षा के कुछ बच्चों
ने रासायनिक विज्ञान के पाठ का सारांश चार्ट बनाया है। इस सारांश चार्ट को किस
डिस्प्ले बॉर्ड पर लगाना उचित होगा? दिए गए विकल्पों में
से एक विकल्प चुनें।
उत्तर :
बच्चों के कार्य का प्रदर्शन बोर्ड
भाषा का कोना
महत्त्वपूर्ण नोटिस बोर्ड
स्कूल स्वागत बोर्ड
0 टिप्पणियाँ