Teachers' summer vacation canceled: School Education Department MP Govt. issued order
स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश (School Education Department Of M.P.) द्वारा शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करने सम्बन्धी आदेश पारित किया है, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश क्रमांक एफ 44-09/2021/ 20-2 भोपाल, दिनांक 27-05-2022 में निम्नांकित आदेश पारित किया गया है -
1/ पूर्व के विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 07.10.2021 द्वारा शिक्षकों के लिए दिनांक 01 मई 2022 से 09 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
2 / सचिव, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल के पत्र क. एफ 70 एनएन-18 / 2022/पाँच / 407, दिनांक 27.05.2022 के परिपालन में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन एतद्वारा प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करता है।
3/ उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
1. दशहरा अवकाश (Dashahara Holiday)- 14 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021- कुल 03 दिवस
2. दीपावली अवकाश (Dipawali Holiday) - 02 नवम्बर 2021 से 06 नवम्बर 2021- कुल 05 दिवस
3. शीतकालीन अवकाश - 25 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021- कुल 07 दिवस
4. ग्रीष्मकालीन अवकाश (विद्यार्थियों के लिए) - 01 मई 2022 से 16 जून 2022
5. ग्रीष्मकालीन अवकाश (शिक्षकों के लिए) - 01 मई 2020 से 09 जून 2022 तक
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश क्रमांक एफ 44-09/2021/ 20-2 भोपाल, दिनांक 27-05-2022
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश क्रमांक एफ 44-04 / 2021 / 20-2 भोपाल दिनांक 07/10/2021
0 टिप्पणियाँ