नमस्कार साथियों, आप सभी को ज्ञात ही है NISHTHA fIn 3.0 के तहत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन की नियमावली के अनुसार NCERT द्वारा FLN (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) तहत कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों एवं अकादमिक अधिकारियों के लिए ऑनलाइन कोर्स दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से दीक्षा एप पर संचालित किया गया था। मार्च 2022 तक NCERT के दिशा निर्देशानुसार 12 कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर लांच किया गये थे, जिन्हें मार्च के अंत तक पूर्ण करना अनिवार्य था।
किंतु किसी कारणवश कुछ अध्यापक साथी सभी कोर्स पूर्ण नहीं कर पाये हैं, ऐसे अध्यापक (शिक्षक) साथियों के लिए NCERT के निर्देशों के अनुरूप राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा NISHTHA 3.0 FLN के सभी 12 कोर्स पुनः खोले जा रहे हैं।
ऐसे मे यदि आपसे भी Nishtha FLN 3.0 प्रोग्राम का कोई प्रशिक्षण छूट गया है, तो आप भी छूटे हुए कोर्स ( प्रशिक्षण) को पूर्ण कर सकते हैं।
यहां पढ़ें - ईपीएफ के लिए यूएएन कैसे जेनरेट करें
यहां पढ़ें - Smart Gadgets का उपयोग कर बनायें अपने घर को स्मार्ट होम
अप्रेल माह मे निष्ठा एफ एल एन 3.0 कोर्स के 1 से 6 कोर्स को 1 से 30 अप्रेल 2022 तक के लिए ओपन किया गया था। इन लिंक की सहायता से उन शिक्षकों ने अपने कोर्स पूर्ण किये जिन्होंने 1 से 6 तक कोर्स पूर्ण नहीं किये थे। अब शेष कोर्स 7 से 12 तक की लिंक मई 2022 मे ओपन किया गया है, 7 से 12 तक कोर्स करने के लिए शिक्षक साथियों के पास 1 माह यानि 31 मई तक का समय है।
NISHTHA fIn 3.0 Re-Open Course instruction (पुनः खोले गए निष्ठा प्रशिक्षण के संबंध निर्देश)
# छूटे हुए NISHTHA 3.0 FLN के कोर्स पूर्ण करने के लिए पूर्व मे कोर्स 7 से 12 तक की लिंक दिनांक 01/05/2022 को पुनः ओपन की गई है, जो दिनांक 31/05/2022 तक ओपन रहेगी। इसी अवधी के बीच कोर्स 7 से 12 तक जो भी कोर्स छूटे हैं पूर्ण करना है।
# प्राइमरी के ऐसे शिक्षक जो किसी कारणवश कोर्स पूर्ण नहीं कर पाये है, वे दी हुई समय सीमा में कोर्स अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेवें।
# कुछ शिक्षक साथियों को किसी तकनिकी गड़बड़ी के कारण सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें भी ये कोर्स समय सीमा में पूर्ण करने हैं तथा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेने हैं।
NISHTHA 3.0 FLN Re - Open Link 7 to 12
Re Open Date 01/05/2022
Close Date 31/05/2022
कोर्स 7: प्राथमिक कक्षाओं मे बहुभाषी शिक्षण
कोर्स 8: सीखने का आकलन
कोर्स 9: बुनियादी संख्यात्मकता
कोर्स 10: बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व
कोर्स 11: शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन मे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण
कोर्स 12: बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण
दोस्तों इस पोस्ट से आपको सहायता मिली तो अपने शिक्षक साथियो को भी शेयर करें, ताकि उनका भी यदि कोई कोर्स छूट गया हो तो वो भी अपने छूटे हुए कोर्स को पूरा कर सकें।
यहां पढ़ें – How to change photo in Aadhar Card
यहाँ पढ़े : डॉ सलीम अली की जीवनी और उनसे जुड़े रोचक तथ्य
यहाँ पढ़े – क्या है प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना?
0 टिप्पणियाँ