DMCA.com Protection Status Nishtha FLN Training Module 7 & 8 Link

Nishtha FLN Training Module 7 & 8 Link



Nishtha FLN 3.0 January 2022 Training Module 7 & 8 Link,  

Nishtha FLN Training Module 7 & 8 Link, Question and answer - कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए निष्ठा (FLN) 3.0 बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स शृंखला के अगले दोनों कोर्स (कोर्स 7 एवं 8) अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध है।

Nishtha FLN 3.0 January 2022 Training Module 7 & 8 Link (कोर्स पर जाने हेतु कृपया लिंक पर क्लिक करें) 

Module 7 

क्रमांक

कोर्स का नाम

लिंक

7

प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

कोर्स ज्‍वाईन करने के लिए यहां क्‍लिक करें 


Course Description : प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

Nishtha FLN 3.0 के प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण कोर्स के अंतर्गत बताया गया है कि प्रारंभिक शिक्षण में बच्‍चों की मातृभाषा का प्रयोग किया जाना क्‍यों आवश्‍यक है और ऐसा करने के लिए किन किन रणनीतियों को अपनाया जा सकता है। यह कोर्स हमें सीखने-सिखाने की प्रक्रियाओं में बच्‍चों की मातृभाषा के प्रयोग को सकारात्‍मक दृष्टिकोण अपनाने में सहायक होगा।

Module 8

क्रमांक

कोर्स का नाम

लिंक

8

सीखने का आंकलन 

कोर्स ज्‍वाईन करने के लिए यहां क्‍लिक करें 


Nishtha FLN 3.0 के सीखने का आंकलन कोर्स में बुनियादी साक्षरता और संख्‍याज्ञान (FLN) के संदर्भ में सीखने के आंकलन का संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत किया गया है।

यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं।

Important Point (महत्वपूर्ण बिंदु):

#  कोर्स पूर्ण करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी से ही लॉग इन करें।

#  उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है।

#  प्रत्येक कोर्स को क्रमश: पूर्ण करें, पहले कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही दूसरा कोर्स प्रारंभ करे।

#  कोर्स में दी गई पोर्टफोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें के साथ ही अपने शिक्षक साथियों से साझा भी करें।

#  प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु आपको अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को सावधानी पूर्वक ध्यान से पूर्ण करें।

#  सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ